सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में ग्राम प्रधान व् सचिव स्वच्छ भारत मिशन को लगा रहा है पलीता ।एक तरफ सरकार का कहना है कि खुले में शौच न करे ।
वही दूसरी तरफ यहाँ के सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान ग्रामीणों को मजबूर कर रहे खुले में शौच जाने के लिए।।
यह पूरा मामला जनपद सीतापुर के ब्लॉक रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम अल्लहनापुर के छन्नू लाल मिश्र पुत्र जगमोहन मिश्रा के यहाँ का है।। जहाँ पर खाना पूर्ति के लिए शौचालय के नाम पर किया गया काम । ।
दीवारे उठा दिया और शीट रख गयी लेकिन नही बने शौचालय के टैंक ।
दो महीने से अधूरे पढ़े शौचालय ,नहीं हो रही कोई सुनवाई।
जिससे बहु बेटिया भी खुले में शौच जाने के लिए हो राही मजबूर।
नहीं सुन रहे यहाँ के कोई भी अधिकारी।
जब यहाँ के बीडीओ साहब से इसके बारे में पूंछ गया तो उन्होंने साफ़ मना कर कहा कि हमे कुछ नही पता। और जब यहाँ के सेक्रेटरी का फ़ोन लगाया गया तो वो अभद्र रूप से करता है बात । कहता है कि जाओ अब नही बनेगा जो करना है कर लो।
और जब पंचायत मित्र से पूंछ गया उन्होंने बताया कि सायद पेमेंट हो गया है। वही ग्राम प्रधान करते है मनमानी।।
आज करीब 2 से ढाई महीने हो गए है लेकिन नहीं हो रही कोई सुनवाई।।