28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

सेट पर कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं होता है – सुमित अरोड़ा

सेट पर कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं होता है – सुमित अरोड़ा
पॉपुलर एक्टर सुमित अरोड़ा के कुछ बेहतरीन कामों में अकबर बीरबल, हम पांच फिर से, पवित्र रिश्ता, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और सावधान इंडिया शामिल हैं। सुमित इन दिनों आज़ाद चैनल के शो ‘हरी मिर्च लाल मिर्च-एक तीखी एक करारी’ में डब्ल्यू के रोल में हैं, जोकि पुष्पी का बड़ा बेटा है। वो एक सज्जन व्यक्ति हैं और उनकी दिनचर्या में रोज सुबह दुकान जाना और शाम को घर आना शामिल है। वो एक आज्ञाकारी और ख्याल रखने वाला बेटा है, जो अपनी मां की हर बात मानता है और अपनी पत्नी की पूजा करता है। वो अब भी अपने हनीमून के दौर में है।

वो बड़ा रोमांटिक है और अपनी पत्नी का हाथ पकड़ने के चक्कर में हमेशा मुश्किल में फंस जाता है। सुमित ने कहा कि सेट पर ऐसा कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं होता है क्योंकि हमारे क्रिएटिव अजय भारद्वाज बहुत कूल और समझदार इंसान हैं। हम एक टीम के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि किन्नरी मेहता मैम और जय मेहता सर जैसे अद्भुत निर्माताओं को पाकर काफी खुशी और धन्य महसूस किया। मैं आज़ाद पर आने के लिए उत्साहित था, जो गांव प्रेमी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें