नई दिल्ली, एजेंसी। सेल्फी को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि फोन खरीदते समय सबसे पहले लोग फ्रंट कैमरा ही देखते हैं। यूजर्स के इसी क्रेज को देखते हुए सेल्फी स्मार्टफोन की दुनिया में अब एक और दिग्गज कंपनी कूद गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल के अपकमिंग फोन iPhone 8 का सेल्फी कैमरा फ्रंट फेसिंग 3D सिस्टम वाला हो सकता है। इस कैमरे के जरिए आइरिश रिकगनिशन भी किया जा सकेगा। यह कैमरा कैप्चर किए गई इंफॉर्मेशन और 2D इमेज को एक साथ जोड़ कर काम करेगा।
यह कैमरा गेमिंग के लिए भी शानदार है। जैसे- यदि आप गेम खेल रहे हैं तो फ्रंट कैमरा प्लेयर की फोटो कैप्चर करके आपका 3डी चेहरा बनाने और उसे प्लेयर की जगह लगाने में सक्षम है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक iPhone 8 में 5.8 इंच का OLED पैनल होगा, जबकि ऐक्चुअल ऐक्टिव डिस्प्ले 5.15 इंच का होगा। साथ ही टच आईडी वाला होम बटन फोन में नहीं होगा, इसकी जगह फिंगरसेंसर हो सकता है।
आईफोन 8 में 3जीबी रैम होगा और फोन 64जीबी और 256जीबी वेरियंट में उपलब्ध होगा। आईफोन 8 की कीमत 100 डॉलर यानी करीब 66990 रुपये हो सकती है. हालांकि इसकी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।