सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के गांजर के प्रतिष्ठित शिव मंदिर शिव शक्ति धाम मोइया शिवाला में श्रावण के द्वितीय सोमवार को पूर्व विधायक श्री महेंद्र कुमार सिंह झीन बाबू जी द्वारा महारुद्राभिषेक कर क्षेत्र के कल्याण एवं बाढ़ जैसी दैवीय आपदा के संकट से उबारने की प्रार्थना की गई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव के दरबार में क्षेत्रकल्याण की कामना हेतु विधिवत रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ जिसमें मंदिर के पुजारी जुग्गीलाल, पंडित सच्चिदानंद, बब्बू महराज और उत्तम महराज शास्त्री द्वारा विधिवत पूजन शृंगार के बाद रुद्राभिषेक प्रारम्भ हुआ, जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों सहित विधायक पुत्र दीपेंद्र सिंह उर्फ पवन के द्वारा रुद्राभिषेक किया गया।