28 C
Lucknow
Monday, February 17, 2025

सेवा निवृत्त कर्मचारी का सम्पन्न हुआ विदाई सम्मान समारोह ।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, हरगांव में सामयिक लिपिक के पद से दिनांक 31दिसम्बर 2018 को सेवा निवृत्त हुये रमेश चन्द्र अवस्थी का विदाई समारोह समिति कार्यालय पर बड़ी धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।
इस सम्मान समारोह में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील सिंह ने सर्व प्रथम रमेश चन्द्र अवस्थी का माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात समिति के लेखाकार हरीराम वर्मा कर्मचारी संगठन के रेंज मंत्री मोहम्मद यूनुस खां संयोजक सुशील कुमार त्रिपाठी गन्ना विकास परिषद हरगांव के लेखाकार देशराज राही, समिति के लिपिक अरविंद कुमार अवस्थी,अनीस अहमद, अंकित सिंह, संजय पांडे, ज्योति स्वरूप मिश्र, राकेश कुमार पाण्डेय, सज्जाद अली, आदि ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र रामायण छाता टार्च भेंट करते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरगांव ने सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री अवस्थी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके सुखमय जीवन कामना की। श्री अवस्थी इस समिति में सामयिक लिपिक के पद पर दिनांक 12 नवंबर 1994 से 31 दिसंबर 2018 तक तैनात रहकर पूर्ण तन्मयता एवं निष्ठा के साथ विभाग को अपनी सेवाएं दी । सम्मान समारोह में मौजूद सभी कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर गन्ना पर्यवेक्षक अवधेश सिंह प्रथम, विनय दुबे, गन्ना विकास परिषद के लिपिक मनीष बाबू, समिति लिपिक धर्मेंद्र मौर्य, अजय मिश्र कौशल प्रसाद सेवानिवृत्त कर्मचारी पं० राजकिशोर मिश्र, विष्णु कुमार अग्निहोत्री समिति लिपिक पंकज सिंह, सर्वेश बाबू, नागेन्द्र कुमार श्री मती करुणा सिंह, श्रीमती हेमा सिंह श्रीमती सुशीला सिंह, श्रीमती विमला सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें