सैनिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगा सीमा ग्रुप ऑफ स्कूल,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का फैसला सीमा ग्रुप ऑफ स्कूल ने लिया है।सीमा स्कूल के संस्थापक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि पुलवामा में हुई आतंकी घटना ने उनको झकझोर कर रख दिया है।इसलिए देश के सुरक्षा में तैनात जवानों की आतंकवादी हमले हुई मौत को लेकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह कदम उठाया गया है।उन्होंने बताया कि शहर के मोहल्ला बड़ीहाट स्थित सीमा स्कूल और विशेश्वरगंज के पुरैना बाजार स्थित सीमा हायर सेकंडरी स्कूल में सेना के जवानों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।प्रधानाचार्य प्रवेश श्रीवास्तव ने बताया कि सेना के किसी भी विंग थल, वायु और जल सेना में तैनात जवानों के बच्चों को पूरी तरह से निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।विद्यालय परिवार की ओर से पुलवामा के शहीद जवानों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।