सैनिक किड्स स्कूल का सम्पन्न हुआ वार्षिक समारोह,उपस्थित रहे समाजसेवी अकरम सईद,,,,,,,
सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल अकबर पुराने मनाया वार्षिक उत्सव
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-स्थानीय सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल अकबर पुरा का वार्षिक समारोह स्थानीय महाराज सिंह इंटर कॉलेज ग्राउंड में बड़ी ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बहराइच के मुख प्रबंधक उमेश चंद्र शाह एवं विशेष अतिथि के रूप में आनंद किशोर पांडे भारतीय ताइक्वांडो टीम के कोच एवं निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण ने उपस्थित होकर सभी को कृताभॅ किया वही समारोह का संचालन विद्यालय निरीक्षक दीवांकर मिश्र के द्वारा किया गया इसके अलावा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी सै0अकरम सईद भी उपस्थित रहे। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए विद्यालय के प्रबंधक विजय गौड़ द्वारा इस अवसर पर सभी कक्षाओं के मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के साथ मिलकर सम्मानित किया गया पुरस्कारों की श्रृंखला में कक्षा 6 के सिद्धार्थ त्रिवेदी को लैपटॉप, कक्षा 5 के आस्तिक मिश्रा को व आयुष लोहिया सीनियर्स श्रेणी को टेबलेट देकर सम्मानित किया गया, कक्षा 1 से 8 तक के सभी प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्र-छात्राओं को
साइकिल देकर सम्मानित किया गया, प्रथम आने वाले सभी छात्रों के माता पिता दोनों को कलाई घड़ी दी गई व द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को भी कलाई घड़ी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को आशीर्वाद दिए व समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार छात्रों का उत्साहवर्धन आवश्यक है, वह ऐसा प्रोत्साहन न केवल बहराइच जनपद में बल्कि पूरे प्रदेश में एक उदाहरण है व वह अनुकरणीय है। समारोह को सफल बनाने हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती असमी अतीक, रीना कश्यप उप प्रधानाचार्या उर्मिला मिश्रा व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने परिश्रम में कोई कसर नहीं छोड़ी
इस अवसर पर समाजसेवी सैयद अकरम सईद ने मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं की खतौर से सराहना की ।