हरतरफ स्मार्टफोन में 4G का मांग बढ़ता जा रहा है लोग का मनना है की स्मार्टफोन हो तो 4G हो।जी हा दोस्तों आज हम।दुनिया के मशहूर स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग के सबसे सस्ता 4G एंड्राइड फोन के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी कीमत है 6,490 रूपये जो आपको कई इ कॉमर्स साईट पर उपलब्ध मिल जायेगा।इसका नाम है सैमसंग गैलेक्सी J3 जो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।आइये आपको बताते है इसके महत्वपूर्ण फीचर के बारे में जो इसको खास बनाता है।
इस स्मार्टफोन में आपको 5 इंच (720x1280px) का डिस्प्ले मिल जायेगा उसके साथ आपको 1.5 Ghz का क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ मिल जायेगा।इस फोन को स्मूथ चलने के लिए 1जीबी रैम के साथ 8 जीबी का इंटरनल स्टोर दिया गया है।4G का वोल्टी स्पोर्ट इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्पोर्ट है।कैमरा की बात करे तो 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है जो 2600mAh की बैटरी के साथ दिया है।इस स्मार्टफोन में आपको एंड्राइड का v5.1ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ है।
अगर आपका ये स्मार्टफोन संबंधी जानकारी अच्छा लगा तो हमे फॉलो करे।