28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, एजेंसी । सैमसंग ने अब तक के सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन पर कंपनी की साख भी दांव पर है, क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी एस के फ्लॉप होने के बाद कंपनी की मार्केट जरूर खराब हुई है। तो चलिए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की खासियत।

सैमसंग गैलेक्सी S8, S8+ की स्पेसिफिकेशन और कीमत

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच की क्वॉडएचडी 1440×2960 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ‘डुअल पिक्सल’ रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका फ्रंट पर्चर f/1.7 है। प्रोसेसर क्वॉलकॉम का लेटेस्ट वर्जन स्नैपड्रैगन 835, रैम 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

दोनों फोन के सीपीयू 10 फीसदी फास्टर होंगे। इन दोनों फोन में दुनिया का पहला 10 नैनोमिटर का प्रोससर है। दोनों फोन में वायरलेस चार्जिंग पैड है। दोनों फोन वाटर एंड डस्ट प्रुफ हैं। हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है। फिंगरप्रिंट के साथ-साथ आइरिस स्कैनर भी है। इनफिनिटी डिस्प्ले है। पैटर्न लॉक भी है। फेस रिकॉग्निशन, दोनों फोन में सैमसंग पे इनबिल्ट होंगे।

5 मई से फोन की बुकिंग होगी, जबकि बुधवार से प्रीबुकिंग होगी। वायरलेस चार्जर पैड मिलेगा। फोन की बुकिंग फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 57,900 रुपये जबकि एस8 प्लस की कीमत 64,900 रुपये होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें