28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

सैमसंग Galaxy S8 और शाओमी Mi6 में कौन है बेस्ट

नई दिल्ली, एजेंसी। सैमसंग और शाओमी दो बड़ी दिग्गज टेक कंपनियों ने बुधवार को अपने तीन दमदार फोन लॉन्च किए, जिनमें सैमसंग गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8 प्लस और शाओमी एमआई6 शामिल हैं। दोनों कंपनियां अपने फोन को लेकर तमाम बड़े-बड़े दावे भी कर रही हैं लेकिन अब सवाल ये हैं कि इन तीनों स्मार्टफोन में आपके लिए सस्ता और बढ़िया फोन कौन सा है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 VS शाओमी एमआई6

स्पेसिफिकेशन

दोनों फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। रैम की बात करें तो गैलेक्सी एस8 में 4 जीबी रैम है, जबकि Xiaomi Mi6 में 6 जीबी रैम है। गैलेक्सी एस8 में जहां 64 जीबी स्टोरेज है, वहीं एमआई6 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में आता है। दोनों फोन में 10 नैनोमीटर का प्रोसेसर है। एमआई6 की डिस्प्ले जहां 5.15 इंच की है, वहीं गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच की बेजललेस डिस्प्ले है। एमआई6 में जहां फिंगरप्रिंट सेंसर है, वहीं गैलेक्सी एस8 में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस रिकॉग्निशन और आइरिस स्कैनर भी है।

कैमरा

दोनों स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो Xiaomi Mi 6 में 12 मेगापिक्सल के 2 रियर कैमरे हैं, वहीं गैलेक्सी एस8 में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेंसर वाला कैमरा है।

बैटरी

एमआई6 में 3350 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, वहीं सैमसंग गलेक्सी एस8 में 3000 एमएएच की बैटरी है जो वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी

Xiaomi Mi 6 के कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G+, NFC, एमआई पे, ब्लूटूथ, 2.2 डुअल वाई-फाई टेक्नोलॉजी, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। वहीं गैलेक्सी एस8 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं।

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एस8 की भारतीय बाजार में कीमत जहां 57,990 रुपये है वहीं शाओमी एमआई6 की भारतीय बाजार में कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन यानी करीब 23,500 रुपये होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें