मुंबई। उस आठ महीने के बेजुबान की गलती बस इतनी सी थी कि वो अपने 2 दोस्तों के साथ मुलुंड के जय शास्त्री नगर स्थित ड्रीमलैंड सोसायटी की गली में आराम फरमा रहा था। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, अचानक गली के कोने में पार्क की हुई एक कार वहां से धड़धड़ाते हुए निकली और कुछ देर तक दाएं-बाएं करने के बाद आगे बढ़ते हुए उन बेजुबान कुत्तों को रौंद कर आगे बढ़ गई। यह हृदयविदारक घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर मुलुंड पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना 7 दिसंबर को सुबह 7:32 बजे की है, जब सीसीटीवी के माध्यम से दिखता है कि कार क्रमांक Mh 04 FZ 7490 का चालक पार्किंग से कार निकाल कर सड़क पर सो रहे 3 कुत्तों को रौंदते हुए आगे की ओर बढ़ जाता है। बुरी तरह लहूलुहान कुत्ते की दो अन्य कुत्तों की मौजूदगी में तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है।
इस संबंध में एनबीटी की पहल और एनिमल वेलफेयर अधिकारी निराली कोराडिया की शिकायत पर जोन-7 के डीसीपी अखिलेश सिंह के मार्गदर्शन में मुलुंड पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, कुत्ते को रौंदने के कुछ देर बाद ही आरोपी वापस मौके पर आता है और मरे हुए कुत्ते को उठाकर कहीं फेंक देता है।
अखिलेश सिंह, डीसीपी, जोन-7 ने कहा, ‘पशु प्रेमी महिला की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 429, 184, 119, PCA (11) A समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।’
निराली कोराडिया, अधिकारी (एनिमल वेलफेयर) ने कहा, ‘पशुओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना अमानवीय है। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर पुलिस को उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोग आगे से सतर्क रहें और पशुओं के प्रति ऐसा क्रूर व्यवहार या लापरवाही नहीं बरते।’