नई दिल्ली। विदेश में नरमी के बीच घरेलू स्तर पर मांग नहीं निकलने से चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को सफेद धातु 700 रुपये लुढ़ककर 53 हजार 500 रुपये प्रति किलो हो गई। तीन सत्रों में यह 900 रुपये गंवा चुकी है। इसी तरह सोना भी 130 रुपये फिसलकर 30 हजार 70 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ। एक दिन पहले इसमें 75 रुपये का सुधार देखा गया था।
चांदी सिक्का 1000 रुपये लुढ़ककर 81000-82000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 660 रुपये की चपत खाकर 52 हजार 900 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोना आभूषण के भाव 130 रुपये घटकर 28 हजार 870 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। इसी तरह आठ ग्राम वाली गिन्नी 50 रुपये टूटकर 25 हजार 250 रुपये हो गई।