नई दिल्ली, एजेंसी । सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना सस्ता हुआ तो चांदी महंगे स्तर पर खुली है। सोना 88 रुपये सस्ता हुआ है। इसके साथ ही उसका दाम 28797 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। लेकिन चांदी गिरावट का मुंह देखकर खुली है। चांदी भी 20 रुपये महंगी हो गई है।
चांदी 41320 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। गुरुवार को भी खुलने के साथ ही सोने महंगे और चांदी स्तर पर खुले थी। तब सोने का दाम 28895 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी का दाम 41260 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया।