28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

सोनिया गांधी के रिटायरमेंट के बाद रायबरेली से प्रियंका भरेंगी हुंकार!

रायबरेली। जिस तरह से राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपी गई है और सोनिया गांधी ने खुद के सन्यास की घोषणा की उसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव रायबरेली की लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी मैदान में उतर सकती हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गुरु गया प्रसाद का कहना था कि प्रियंका गांधी हमेशा से ही राजनीति में आना चाहती थीं। रायबरेली के जगदीश शुक्ला इस बात से काफी खुश हैं कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। जगदीश शुक्ला भी यह चाहते हैं कि प्रियंका गांधी राजनीति में आए। उनका परिवार हर वर्ष 1967 से हवन और गणेश आरती करता आ रहा है।

जगदीश शुक्ला का परिवार 1967 से जब पहली बार इंदिरा गांधी यहां से सांसद बनी, हर बार हवन और गणेश आरती करता है जब भी यहां से कांग्रेस नेता अपना नामांकन भरता है। जगदीश कहते हैं कि मेरे पिता हमेशा कहते थे कि राहुल गांधी काफी शांत स्वभाव के हैं, उन्हें प्रियंका गांधी की जरूरत पड़ेगी, वह प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी से मिलती-जुलती कई समानताएं देखते थे। जिस तरह से गुजरात के चुनाव के दौरान राहुल गांधी का नाम गैर हिंदू रजिस्टर में लिखे जाने को लेकर विवाद उठा उसपर जगदीश का कहना है कि गांधी परिवार पूजा में हिस्सा लेता था, उन लोगों ने बालेश्वरजी मंदिर जोकि शिव जी का मंदिर है आता था, वह एक तस्वीर भी दिखाते हैं जिसमें गांधी परिवार पूजा करता दिख रहा है।

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि अब मैं रिटायर हो रही हूं, सोनिया गांधी कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की भी नेता हैं, जिसमे संसद के दोनों सदनों के सदस्य होते हैं। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी सीपीपी की भी कमान राहुल गांधी को सौंप सकती हैं। आपको बता दें कि इस पद का गठन उस वक्त किया गया था जब सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष बनी थीं। संसद के दोनों सदनों में पार्टी का नेतृत्व करने वाले नेता सीपीपी के चेयरपर्सन को रिपोर्ट करते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें