नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बार फिर विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। बैठक के लिए जनता दल यूनाइटेड को भी न्योता भेजा गया है।
बिहार में भले ही महागठबंधन टूट गया और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ सरकार बना ली हो, लेकिन कांग्रेस ने अभी जदयू को अपनी सूची से बाहर नहीं किया है। कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सभी विपक्षी पार्टियों को आमंत्रित किया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आश्वस्त हैं कि जदयू के प्रतिनिधित्व के साथ एक बार फिर 18 पार्टियां बैठक में शामिल होंगी। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि कांग्रेस ने जदयू में किसे आमंत्रित किया गया है।