नई दिल्ली, एजेंसी । सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। अब तक पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतों में लगभग 8 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखी गई है। अगर मार्केट में आज सोने के भाव की बात करें तो शुद्ध 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 3,123 रुपए हैं जबकि 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 3,12,320 रुपए हैं।
जानकारों के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर पर आने वाले खर्च, फॉरन पॉलिसी, इंपोर्ट और डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैक्स में कटौती की वजह से सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है।
दो लाख से अधिक सोना खरीदने पर लगने वाला है टैक्स
आगामी एक अप्रैल से दो लाख रुपये से अधिक के आभूषणों की खरीद पर एक प्रतिशत का स्रोत पर कर यानी टीसीएस देना होगा। अभी तक इसकी मौजूदा सीमा पांच लाख रुपये है। वित्त विधेयक 2017 पारित होने के बाद आभूषण भी सामान्य वस्तुओं की श्रेणी में आ जाएंगे जिनपर दो लाख रुपये से अधिक की खरीद पर एक प्रतिशत टीसीएस देना होता है। इस विधेयक में टीसीएस के लिए पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषणों की खरीद की सीमा को समाप्त करने का प्रस्ताव है।