28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

सोशल मीडिया पर आई फरीदा जलाल की मौत की खबर, जानिए क्या था इस खबर का सच…

नई दिल्ली ,एजेंसी। पिछली रात सोशल मीडिया पर भारतीय सिनेमा में लीड एक्ट्रेस से लेकर मां तक का रोल करने वाली फरीदा जलाल की मौत की खबर आई। इस खबर से पूरा देश हिल गया। तेजी से ये खबर वायरल होने लगी। जानिए क्या था इस वायरल खबर का सच…इतना ही नहीं फरीदा जलाल की एक तस्वीर भी वायरल हुई जिसमें लिखा था – RIP Farida Jalal (1949-2017)। इस खबर को पुख्ता करने के लिए जब उनके घर पर कॉल किया गया तो सच्चाई सुनकर सबकी जान में जान आई।

फरीदा जलाल ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा, ‘मैं नहीं जानती ये अफवाह कहां से फैली। पहले तो ये सुनकर मैं सिर्फ हंसी लेकिन इसके बाद करीब 30 मिनट तक मेरा फोन लगातार बजता रहा। हर कोई मेरी सेहत के बारे में जानना चाहता था। ये काफी तकलीफदेह था।’बता दें कि फरीदा जलाल जल्द ही फिर से पर्दे पर लौटने वाली हैं। इमरान खान की फिल्म ‘सरगोशियां’ में फरीदा एक कश्मीरी महिला का किरदार निभाएंगी।

फरीदा अभी तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी फिल्म में काम किया है।फरीदा जलाल की मौत की अफवाह से पहले बिग बी, दिलीप कुमार, कादर खान और सिंगर हनी सिंह की मौत की अफवाह भी फैल चुकी है। इसके अलावा ऐश्वर्या राय की सुसाइड की झूठी खबर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें