28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

सोशल: ‘मोदी से बेहतर थी इंदिरा की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति’


मंगलवार सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताते हुए #ModiWeakestPMever को ट्विटर पर ट्रेंड पोस्ट किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर लोग इस हैशटैग के इस्तेमाल से जवानों के साथ हुई बर्बरता पर गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.

सिम्मी आहूजा लिखती हैं, ‘दुर्भाग्य से हां प्रधानमंत्री जी, आप सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं.’

सुनील बारुपल ने मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से करते हुए लिखा, ‘बेशक मोदी ने भारत के विकास के लिए अच्छी नीतियां बनाई हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर इंदिरा गांधी बेहतर थीं.’

शिवम ने लिखा है, ‘प्रधानमंत्री सिर्फ हवाई किले बना रहे हैं. मोदी एक कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं और भारत के लिए शर्म का सबब हैं.’

इस बीच सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर लोगों में बंटी हुई राय भी सामने आ रही है. कुछ लोग सर्जिकल स्ट्राइक की वकालत भी कर रहे हैं.

अंशुमान डांडा लिखते हैं, “हमारे शहीदों के शवों को क्षत विक्षत किया जा रहा है और हम अब भी सर्जिकल स्ट्राइक का राग अलाप रहे हैं, जिससे कुछ नहीं होता.”

इसके अलावा प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के पुराने ट्वीट और बयान भी शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें उन्होंने जवानों के साथ हुई बर्बरता पर तत्कालीन यूपीए सरकार की तीखी आलोचना की थी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें