पिसावां (सीतापुर) थाना क्षेत्र के बरगावां निवासी एक यूवक द्वारा सोसल मीडिया पर अपनी फोटो नाजयज असलहा में कारतूस लगते हुई फोटो लोड किया था जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिसावां थानाध्यक्ष ने यूवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा मिली जानकारी के अनुसार को सोसल मीडिया पर वायरल फोटो करने वाला सूरज पुत्र मगरे निवासी बरगावां को बुधवार सुबह घर के पास से 15 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया अपराध संख्या 332/18 धारा 25(1-B)A Act दर्ज किया गया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि सोसल मीडिया पर अपनी फोटो तमंचे के साथ वायरल की थी जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर सूरज पुत्र मगरे को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कारवाही की गई है