स्कार्पियो से टकराई स्कूली बच्चो से भरी मैजिक नौ बच्चे घायल
सीतापुर-अनूप पण्डेय,अरुण शर्मा
महोली कोतवाली क्षेत्र के एनएच 24 का मामला
सीतापुर के पिसावां महोली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 24 पर स्कार्पियो की टक्कर से स्कूली बच्चों से भरी मैजिक में सवार नौ बच्चे घायल हो गए जिसमे दो की हालत गम्भीर हैं
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले के मैकलगंज में स्थित इंडियन पब्लिक विद्यालय की मैजिक शुक्रवार सुबह महोली कोतवाली क्षेत्र के मूड़ासनी गांव से बच्चो को लेकर विद्यालय जाते समय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 24 पर जैसे ही काली मंदिर के पास आई अचानक शाहजहांपुर की तरफ से आ रही स्करपियो ने मैजिक में टक्कर मार दी जिससे ओम पुत्र नन्द राम उम्र 12 वर्ष सचिन पुत्र रघुनंदन उम्र 13 वर्ष निवासी मूड़ासनी गम्भीर रूप से घायल हो गये वही फरवाज पुत्र नवी उम्र 10 वर्ष इन्द्र सिंह उम्र 14 वर्ष जसमीर कौर उम्र 10 वर्ष दीप सिंह उम्र 8 वर्ष पुत्र पुत्री गण रामसिंह सुखप्रीत उम्र 9 वर्ष कमलजीत उम्र 11 वर्ष नवदीप कौर उम्र 8 वर्ष पुत्र पुत्रीगण गुरबाज सिंह निवासी मोहरानिया को हल्की चोटे आयी है अधिकारियों द्वारा विद्यालय प्रबंधक को नोटिस जारी कर गंभीर घायल दो बच्चों को महोली सीएचसी अस्पताल ले जाया गया