28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

स्कूलों के ताले खोलो हम शिक्षक तैयार हैं



​बीएड-टीईटी संघर्ष मोर्चा ने  लगाया नारा, अवैतनिक पढ़ाने का दिया आफर

रिक्त पदों पर बीएड-टीईटी बेरोजगारों की भर्ती करने की मांग

 बीएड-टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा 2011 ने रविवार को बैठक की है, जिसमें जिलाध्यक्ष संजीत वर्मा ने परिषदीय स्कूलों में हुई तालाबंदी पर सरकार के सामने विकल्प के तौर पर खुद को पेश करते हुए अवैतनिक पढ़ाने का आफर दिया है। उन्होंने कहा कि बीएड-बीटीसी बेरोजगारों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती करने के आदेश सात साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे। 

रविवार को विलोबी मेमोरियल परिसर में बैठक कर मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। बैठक में इस बात पर मंथन हुआ कि 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए अंतिम निर्णय में याचियों के लिहाज से स्थितियां अस्पष्ट हैं। इस आदेश में पूर्व में हुए अंतरिम आदेशों का कोई जिक्र नहीं किया गया है। वहीं सात दिसंबर 2015, 24 फरवरी 2016, 26 अगस्त और 17 नवंबर 2016 को आए अंतरिम आदेशों पर चर्चा की गई। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेशों पर अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा अमल न किए जाने पर सवाल उठाए। बैठक में संघर्ष मोर्चा ने स्कूलों के ताले खोलो हम शिक्षक तैयार हैं के नारे लगाए गए। रिक्त पदों पर सभी बीएड-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग उठाई गई। बैठक में कमल किशोर शुक्ला, मुबासिर, देवेश चंद्र त्रिवेदी, शिवशंकर मिश्रा, हरदीप सिंह, धीरेंद्र भदौरिया, इसराइल मंसूरी, संजय सिंह आदि शामिल रहे। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें