28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

स्कूल के संस्थापक राधेश्याम यादव स्कूलों में रही मदर्स डे की धूम

MOTHER

बच्चों को मिठार्इ और टाफिया बाटी गयी
मोहम्मद इरफ़ान शाहिद
फिरोजावाद शिकोहावाद-मदर्स-डे पर आज शिक्षण संस्थाओं मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं मे उत्साह देखने को मिला।
फिरोजावाद सुहाग नगर मे सिथत डिवाइन कान्वेंट स्कूल मे बच्चोें ने अभिभावकों के लिये ग्रीटिंग कार्ड बनायें। स्कूल के प्रबन्धक मधू शर्मा ने कहा कि मदर्स -डे पर उन बच्चो के लिये भी कुछ करना चाहिये ,जिनके मा ,बाप नही है। सरकार तो ऐसे बच्चो के लिये योजना बनाती है, समाजसेवी संस्थाओें को भी इसके लिये आगे आना चाहिये ।
शिकोहावाद मे यंग स्कोलर्स ऐकेडमी और ज्ञानदीप पबिलक स्कूल मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उडान नन्हें पंखों की डाक्यूमेंटृी फिल्म भी दिखार्इ गर्इ। संचालन रिचा कुलश्रेष्ठ ने किया। पुस्कार ने किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें