सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में संविदा स्टाफ नर्स ज्योती अवस्थी के सभी आरोप निकले निराधार जांच टीम में निर्दोष साबित हुए महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर इमरान अली आपको बता दें कुछ दिन पूर्व में स्टाफ नर्स ज्योति अवस्थी ने अधिकारियों को शिकायत पत्र देखकर ज्यादा सीएचसी पे काम करना . दुर्व्यवहार करना और गलत नियत से देखना बेबुनियादी आरोप डॉक्टर इमरान पर लगाया था जिस पर जिले के उच्च अधिकारियों ने चार सदस्यी जांच टीम गठित की थी जांच टीम द्वारा गहनता से जब जांच की गई तो सभी आरोप निराधार निकले ।
जिसके बाद द्वारा स्टाफ नर्स द्वारा भ्रमक आरोप लगाने पर 24/06/2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया द्वारा एलिया स्थानांतरित कर दिया गया जिसका आदेश लेने के लिए जब स्टाफ नर्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पे बुलाया गया तो उन्होंने अवहेलना करते हुए आदेश नहीं लिया जिस पर उन्हे तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों के आदेश से एक तरफा रिलीव कर दिया गया एवं जब उन्हे इसका पत्र दिया गया तो लेने से इंकार कर दिया गया एवं उसके बाद बीमारी की अप्लीकेसन् देने आई जो की संभव नहीं होने के कारण अवकाश नहीं दिया जा सकता था क्यो कि इससे पहले इन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी द्वारा रिलीव किया जा चुका था इस कारण इनको छुट्टी भी एलिया प्रभारी द्वारा ही दी जा सकती थी मगर अपनी जिद पे स्टॉप नर्स अड़ी रही।