लखनऊ : स्टार्टअप उद्योग के दिग्गज और प्रसिद्ध निवेशक, संरक्षक श्री विनायक नाथ श्रीमती स्वाति नाथ के साथ शनिवार 20 फरवरी 2021 को शादी के बंधन में बंध गए। शादी समारोह में प्रसिद्ध सरकारी प्रशासनिक, व्यवसायी और बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया।
श्री विनायक नाथ माई प्लेस कोवर्किंग और माई प्लेस डीएलवीआरवाई के संस्थापक और सीईओ, उत्तर प्रदेश सर्कार के एक प्रसिद्ध टीईडीएक्स स्पीकर, स्टेट मेंटर, और नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड्स, भारत सरकार के ज्यूरी सदस्य हैं।वह विश्व की शीर्ष नैनो-टॉक्सिकोलॉजी प्रयोगशाला सीएसआईआर-आईआईटीआर के बोर्ड सदस्य और कई राष्ट्रीय और राज्य सरकार की समितियों के सदस्य भी हैं।
यहाँ शादी की कुछ तस्वीरें दी गई हैं जिन्हें विभिन्न संपादकीय में इस्तेमाल किया जाना है।
(बाएं: -डॉ. अखिलेश मिश्रा, IAS – सचिव, परिवहन मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार)
(बाएं: – मयंक मेहरोत्रा – सीईओ, वनअप मोटर्स)
(दाहिने: – अनुज अग्रवाल, एमडी और सीईओ, ज्ञान डेयरी)
(बाएं: – स्वतंत्र त्रिपाठी – सहायक निदेशक, रक्षा मंत्रालय, भारतसरकार)
(दाहिने: – कुणाल कुमार – बॉलीवुड अभिनेता)
खड़े हैं:
(बाएं:- विनय मोहन, सीनियर जीएम, महिंद्रा पार्टनर्स)
(दाहिने:-डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, सीनियर कंसल्टेंट,