28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान मिला श्रुति तिवारी को डीएम एसपी ने की सराहना।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-जनपद की तहसील पलिया के भीरा में शहीदी दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन के मंच पर एक ऐसी प्रतिभा का सम्मान वास्तव में अपने आप में अद्भुत सम्मान होगा महज 17 साल की उम्र में भीरा बोझवा निवासी छात्रा ने बायोलॉजी,फिजिक्स,केमेस्ट्री पर एक science sense नामक पुष्तक लिख कर
‌स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान अपने नाम किया है। इस प्रतिभा को स्वयं जिलाधिकारी खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक खीरी डॉक्टर एस चिनप्पा ने अपने हांथों से सम्मानित किया है ऐसी प्रतिभा का नाम श्रुति तिवारी पुत्री अमित तिवारी प्रबन्ध समिति स्मृति महाविद्यालय जाना जाता है। इस बेटी का नाम गिनीज ऑफ बुक में जल्द ही शामिल होने जा रहा है ऐसी प्रतिभा को सम्मानित करके आयोजक मंडल 23 मार्च भीरा खुद को गौरान्वित महसूस करेगा । आयोजक मंडल आयोजक मंडल में सौरभ अग्रवाल , गोल्डी धामी , मंटू गुप्ता , रमेश वर्मा , तथा रंजना सिंह हया है।
श्रुति के उज्जववल भविष्य की अनंत शुभकामनायें ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें