नई दिल्ली, एजेंसी। जी हाँ अगर आप का खाता एसबीआई में है तो ये खबर आपको बड़ा झटका दे सकती है। आप को बता दे कि अब एसबीआई आप के खातों से 990 रुपये काट रहा है। मुंबई स्थित ब्रांच से देश भर के खातों से यह रकम काटी गई है।
इसकी जानकारी एक बैंक अधिकारी ने दी। खुलासा तब हुआ, जब एक किसान बैंक कॉपी में एंट्री कराने पहुंचा।
नाम न बताने की शर्त पर बैंक अधिकारी ने बताया कि पैसे किसानों के खाते से काटे जा रहे हैं। इसके पीछे की वजह, मौसम की जानकारी देना बताया जा रहा है।
पता चला है कि जो सुविधा टोल फ्री नंबर के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है, उसके लिए ये पैसे अकाउंट से काटे जा रहे हैं।