28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

स्टेट बैंक नानपारा में आयेदिन सर्वर फेल होने से खाताधारक हलकान

 

नानपारा, बहराइच (सरफराज अहमद)

नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा नानपारा में  सर्वर फेल हो जाने से जहां एक ओर उपभोक्ता हलकान है। वहीं सर्वर फेल होने की दषा में खाताधारक रोजाना बैंको के चक्कर काटते नजर आते है। हालत तो उस समय खराब होती है जब घंटो-घंटो तक सर्वर के सही होने की कोई सूचना नही आती है, और सैकड़ों की संख्या में कई कतारे बन जाती है। मालूम हो कि रमज़ान के इस पवित्र माह में मुस्लिम समुदाय के खाताधारक रोजा रख के घण्टो लाईन में लगते है और सर्वर फेल हो जाने के कारण उन्हे निराष लौटना पड़ता है साथ ही बैंक के कर्मचारी और सुरक्षा गॉर्ड की अभद्रता भी झेलनी पड़ती है। इस बावत शाखा प्रबन्धक से जब बात करने का प्रयास किया गया तो दफ्तर में उनकी खाली कुर्सी लोगो को निहार रही थी। इसके अलावा भले ही योगी सरकार ने कर्मचारियों को सुबह साढ़े नौ बजे दफ्तर में हाजिर होना अनिवार्य कर दिया हो लेकिन भारतीय स्टेट बैंक की शाखा नानपारा के कर्मचारी मुख्यमंत्री के इस निर्देष को ताख पर रखते हुए नजर आते है। तमाम खाताधारको की षिकायत है कि इस बैंक शाखा में कोई भी कर्मचारी 11 बजे से पहले अपने काउन्टर पर बैठना पसन्द नही करता है, और न ही खाता धारको की समस्याऐं सुनी जाती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें