बहराइच,NOI। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए प्रभावी आदर्श आचार संहिता तथा व्यय अनुवीक्षण का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में गठित स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियों निगरानी टीम तथा वीडियो अवलोकन टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाने के उद्देश्य से 30 जनवरी 2017 को प्रातः 11:00 बजे से विकास भवन सभागार में सभी टीम सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गयी है।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए जनपद की प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन-तीन स्टैटिक सर्विलांस टीमें गठित की गयीं हैं जो रिटर्निंग आफिसर्स की ओर से 02 फरवरी 2017 को अधिसूचना जारी करने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो जायेंगी। श्री सिंह ने सभी दलों के सदस्यों को निर्देश दिया है कि समय से बैठक में उपस्थित रहेंगे।