28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

स्थानीय नगर पालिका में शुरू हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम,शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित किया गया ये कार्यक्रम…….

स्थानीय नगर पालिका में शुरू हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम,शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित किया गया ये कार्यक्रम…….बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अनुरूप गरीब असहाय युवाओं को परिणय सूत्र में बांधने के लिये सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसके अंतर्गत आज स्थानीय नगर पालिका में समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से सामूहिक विवाह कार्य शुरू हो गया है जिसमे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और नगर पालिका सभासदों के प्रयासों से ऐसे जोड़ों का चयन कर आज इसके सम्पादन किया जा रहा है।नगर पालिका के सभासद शकील मिर्जा के मुताबिक आजके इस कार्यक्रम के जरिये जहां तीन मुस्लिमजोड़ों का विधिवत तरीके से निकाह कराया गया वही दर्जनों की संख्या वैदिक रीति रिवाजों और मन्त्रों के उच्चारणों के बीच हिन्दू धर्म से सम्बंधित जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का कार्य जारी है।इस वैवाहिक कार्यक्रम के अंतर्गत इसमें भाग लेने के लिये आने वालों को विभाग की ओर से भोज और दहेज के रूप में गिफ्ट पैक भी वितरित कराने की व्यवस्था की गई है।ये बात अलग है कि इस कार्यक्रम पर खर्च होने वाले धन को मनमाने तरीके से खर्च कर सरकारी धन का अपव्वय किया जा रहा है,जैसा कि पूर्व में किसान डिग्री कालेज में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में भी खुल कर सामने आ चुका है।अब देखना ये है कि आजके इस कार्यक्रम को कितनी पारदर्शित और ईमानदारी से सम्पादित कराया जाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें