कानुपर,NOI:खण्ड स्नातक एमएलसी चुनाव में स्वरूप परिवार का चक्रव्यू तोड़ने में एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार अरूण पाठक कामयाब रहे। नौ हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए स्वरूप परिवार को हार का मुंह देखना पड़ा।
स्नातक एमएलसी सीट पर शुक्रवार से शुरू हुई मतगणना के शनिवार सुबह आखिरकार परिणाम आ गया। परिणाम में भाजपा उम्मीदवार अरूण पाठक ने जीत दर्ज करते हुए परचम लहराया और मानवेन्द्र स्वरूप को पटखनी देकर जीत दर्ज की। इस सीट पर हो रही मतगणना पर नजर डाले तो वोटों की गणना के पहले ही चक्र से पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मानवेन्द्र पर बढ़त बनाए रखी। यह बढ़त अंत तक बनी रही और आखिरकार जीत दर्ज कर विरोधी दलों के प्रत्याशियों को हार का स्वाद चखना पड़ा।
पाठक को कुल 40633 वोट मिले, जबकि मानवेन्द्र को 31479 वोट ही मिल सके। इस तरह से कुल 9154 वोटों के अंतर से हराने में कामयाब रहे। मतगणना में 53 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने जीत का प्रमाण पत्र विजयी एमएलसी अरूण पाठक को देते ही कार्यकर्ता जश्न में डूब गए। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हुए खुशी का इजहार किया।
पार्टी व कार्यकर्ता को दिया जीत का श्रेय
जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही पत्रकारों से बातचीत में विजयी एमएलसी अरूण पाठक ने बताया कि यह जीत पार्टी व कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। पिछली बार हमें उपचुनाव में जीत मिली। जिसके बाद हमने डेढ़ साल तक आपकी सेवा की। अबकी पूरा छह साल के लिए काम करने का अवसर मिला है। पूरी सिद्दत से इस बार भी काम करूंगा और जनता की सेवा करता रहूंगा।
किसे कितने मत मिले
अरूण पाठक – 40633, मानवेन्द्र स्वरूप-31479, अरूण कुमार पाठक-589, आशीष कुमार पाण्डेय – 47, जय प्रकाश साहू-81, तारिक रहमान-44, दीप कुमार शुक्ला-72, नकी हैदर-18, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव फाइटर-112, डॉ. महादेव-166, माया कौशल-24, रामभरत – 26, विवके कटियार – 227