लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज और एचएएल ने आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के खेल प्रांगण में चल रहे स्पीरियल 2021 के पहले दिन क्रिकेट के मुकाबलों में जीत दर्ज की।
स्पीरियल 2021 के पहले दिन वालीबॉल और बैडमिंटन के भी मुकाबले हुए जिसमें वॉलीबाल और केकेसी गर्ल्स और केकेसी की टीम ने जीत दर्ज की।
क्रिकेट में पहले मैच में मुकाबला नेशनल पीजी कॉलेज ने सिटी लॉ कालेज को आठ विकेट से मात दी। सिटी लॉ कॉलेज की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 64 रन बनाए। जवाब में नेशनल पीजी कॉलेज की टीम ने ८ विकेट से जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में एचएएल ने रासफिल अकादमी को 8 आठ विकेट से हराया। तीसरे मैच में एसआर मेमोरियल ने मॉडर्न स्कूल को नौ विकेट से हराया। एक अन्य मैच में बोहरा इंस्टीट्यूट ने बीएनसीईटी को मात दी।
वॉलीबाल में पहले मैच में केकेसी गर्ल्स ने नवयुग गर्ल्स कॉलेज को और एलसीसी ने केकेसी को मात दी।
बैडमिंटन के बालक एकल वर्ग में दीपक ने विवेक को तथा वरदान ने जैद को मात दी। बालिका एकल में रोहिनी ने शुभा को, विशाखा ने अशिता को, वैशाली ने नेहा को, तृप्ति ने रानी को, मधु ने भारती को और निकिता ने अंशिका को मात दी। इस दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।