28 C
Lucknow
Friday, November 15, 2024

स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन ने चलाया कोरोना महामारी के लिए जागरूकता अभियान – नमन भारद्वाज

इरफान शाहिद:NOI।

फलावदा-स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन जो कि पिछले कई वर्षों से देश के अनेको प्रदेशो के साथ मे मिलकर खेल, खिलाडी और युवाओ को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है । जिसके साथ-साथ स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन समाज से जुड़ी समस्याओं में हल करने व सहयोग करने के लिए सदैव किसी न किसी रूप में तैयार रहता है और कोई न कोई गतिविधियों का संचालान भी करता रहता है। स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन के संस्थापक व राष्टीय युवा सचिव ने बताया किस्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन पिछले कई सालों से देश व समाज हित मे कार्य कर रहा है जो कि वर्ष 2018 में सोसाइटी एक्ट के तहत सरकार में रजिस्टर्ड हुआ। स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य केवल और केवल युवाओं को अपने भविष्य के प्रति जागरूक करने से है जिस तरह आज का युवा नशे, लड़ाई-झग़डे आदि बुरी आदतों की लत में लगकर खुद का ही नही बल्कि अपने परिवार, अपने भविष्य व मुख्यता अपने देश से विफल इंसान बन जाता है जो कि गलत है अगर ऐसा होता रहा तो देश के लिए कौन फ़ौज में जायेगा, कौन खेलो मेडल लेकर आएगा या कौन किसी न किसी उच्च स्तर पर परिवार व देश का नाम रोशन करे देश का ध्वज फहराएगा। इसलिए हमारा मुख्य उद्देश्य यही है हमारे द्वारा अनेकों गतिविधियों से युवा जागरूक जो जिससे कि देश के प्रत्येक बाल- युवा विभिन्न खेलो एवं गतिविधियों में प्रतिभाग कर स्वस्थ रहे और भविष्य में देश एवं परिवार का नाम रोशन करें।
साथ ही स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन समाज व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवार, गरीब बाल-बच्चो, युवाओ के लिए कोई न कोई गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर कराता रहता है जिससे कि गरीब परिवार का प्रत्येक बाल-युवा पीछे न रहे और आगे बढ़ने का प्रयास करे। समाज के हित में भी समय समय पर अनेको गतिविधियों का आयोजन भी स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन के बैनर तले देश भर में चलते रहते है। आज इस क्रम में फिर स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन परिवार को कुछ करने का मौका देश व समाज के लिए कोरोना जैसी महामारी में दिया है। जिसमे स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन का परिवार अनेको प्रदेशों में अपने अपने सदस्यों के सहयोग के द्वारा जरूरतमंद लोगो एवं गरीब परिवारों को भोजन, राशन, मास्क आदि जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण करते आ रहे है। आज उसी क्रम में देश में लोगो को कोरोना महामारी में भारत सरकार व प्रशासन द्वारा नियमो का पालन व सहयोग करने हेतु एक जागरूकता अभियान आज से स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन ने शुरू किया है। जिसमे देश का प्रत्येक नागरिक अपने घर बैठे ऑनलाइन कोरोना महामारी से सम्बंधित जागरूकता अभियान का प्रमाण पत्र मेल द्वारा प्राप्त कर सकता है। प्रमाण पत्र में स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन ने दर्शाया कि मैं देश का नागरिक होने के नाते यह वादा करता हु कि भारत सरकार एवं वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के द्वारा जो कोरोना के सम्बंध में सभी नियमो का पालन करूँगा। सचिव ने बताया कि यह अभियान हमने कुछ दिन पहले शुरू करने का विचार किया था लेकिन समाज के सहयोग में लगे रहने के कारण विलम्भ हुआ लेकिन हमे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि लोगो को घर बैठे बैठे यह जागरूकता अभियान लोगो को पसंद आ रहा है क्योंकि आर्गेनाइजेशन ने लगभग शुरू के दिनो में ही सैकड़ो की संख्या में प्रमाण पत्र पूर्ण कर लिए है तो मतलब यह हुआ कि 100 से ज्यादा संख्या आर्गेनाइजेशन के द्वारा प्रमाण पत्र के माध्यम से वादा कर चुकी है और भारत सरकार के नियमो के लिए सतर्क हो चुकी है और स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन का एक-एक सदस्य इस संख्या को अधिक से अधिक करने का प्रयास करेगा। साथ ही सगठन के द्वारा दूसरा अभियान भी शुरू कर दिया गया है, जिसमे कोरोना जैसी महामारी में हमारे देश के योद्धा जैसे चिकित्सक, पुलिस विभाग, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक संघठन आदि को कोरोना योद्धा सम्मान से उसकी गुणवत्ता की जाँच कर सम्मान प्रतीक चिन्ह देने का अभियान शुरू किया है। जिससे कि देश का प्रत्येक नागरिक का यह प्रयास रहे कि वो इस महामारी में किसी न किसी रूप में अपना अपना सहयोग दे ओर हमारे अभियान का प्रतिभागी बने। इस अभियान में मुख्यता हमारी राष्टीय कार्यकरणी के सभी प्रदेशो के सदस्य, संरक्षक सुनील भारद्वाज भराला (मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), चेयरमैन अर्जुन अवार्डी अनुज चौधरी (DSP Up Police), उपाध्यक्ष भावना त्यागी, काजल त्यागी अनु तोमर, उप सचिव प्रवीण राज, मनोज बांदेवर, चक्रधर माझी, कोशाध्यक्ष अरविंद शेरवालिया, सलाहकार विनीत त्यागी, नरेंद्र शर्मा, राजा राम अत्री व आर्गेनाइजेशन से जुड़े सभी सदस्यों का पूर्ण योगदान है। सभी सदस्यों को मैं सचिव नमन भारद्वाज की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।
साथ ही देश के लोगो को यह दोनों अभियान बहुत भा रहे है और सभी बढ़ चढ़ प्रतिभाग भी कर रहे है। इस अभियान के जरिये हमने लोगो तक आरोग्य सेतु ऐप को भी दर्शया है जिससे कि भारत सरकार के इस बिंदु पर सब गौर दे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें