नई दिल्ली, एजेंसी। दुनिया भर में रोजाना कोई न कोई कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है। ऐसे में यह पता करना की कौन-सी कंपनी का स्मार्टफोन बेहतर होगा मुश्किल होता जा रहा है। साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग पांच साल तक दुनिया की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी बनी रही, लेकिन एप्पल से पिछड़ते हुए कंपनी अब दूसरे स्थान पर आ गई है। आज हम आपको दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिनके स्मार्टफोन सबसे ज्यादा भरोसेमंद हैं।
एप्पल
अमेरिकी प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी एप्पल, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की लॉन्चिंग के बाद दुनिया की नंबर 1 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई है। हालांकि कंपनी ने आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। एप्पल के इस स्मार्टफोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी जल्द ही नया आईफोन लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम आईफोन एडिशन या आईफोन एक्स होगा।
सैमसंग
साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने बीते 29 मार्च को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस लॉन्च किया। दोनों ही फोन में कंपनी ने शानदार फीचर दिए और कई बड़े बदलाव भी किए हैं। हालांकि पिछले साल लॉन्च सैमसंग नोट 7 की बैटरी की शिकायतों के चलते कंपनी की छवि को थोडा़ नुकसान जरूर हुआ है।
वनप्लस
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस को इन दिनों बाजार में अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। वनप्लस के ज्यादातर स्मार्टफोन मिड सेगमेंट के होते हैं। 2016 में लॉन्च वनप्लस 3 की सफलता के बाद कंपनी ने इस साल वनप्लस 3टी लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को भी बाजार से अच्छा रिसपॉन्स मिला है।
हुवावे
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड हुवावे को 2016 में अच्छा रिसपॉन्स मिला है। कंपनी लगातार कई स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। हुवावे ने अपने सब ब्रांड ऑनर को एशिया के विभिन्न देशो में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने पी सीरीज के तहत भी कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
ओपो
स्मार्टफोन कंपनी ओपो भी तेजी से बाजार में अपनी जगह बना रही है। कंपनी अब चाइना के बाहर अपना बाजार तेजी से बढ़ा रही है। ओपो स्मर्टफोन अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाते हैं। 2016 में उत्तरपूर्व एशियाई देशों और भारत में नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के बाद कंपनी को अच्छी ग्रोथ मिली है।