28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए : Lalu

laluपटना,एजेंसी-30 अगस्त। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रविवार को स्वाभिमान रैली में अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए। अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर शाब्दिक प्रहार किया।
केंद्र सरकार की ‘स्मार्ट सिटी’ योजना पर तंज कसते हुए लालू ने कहा कि देश को स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए। बिहार में सत्तारूढ़ दल सहित तीन दलों के महागठबंधन द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने जो सभी लोगों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, आज उस रकम का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं। लालू ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं जारी कर धर्म आधारित रिपोर्ट जारी किए जाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
अपने खास अंदाज में उन्होंने कहा, “बिहार गरीब है, परंतु बेवकूफ नहीं है। बिहार उड़त चिड़िया के हल्दी लगावे ला।”
पूर्व रेलमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री यदुवंशियों को लालू से अलग करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि लालू को यादव नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, “यादवों को जब कोई भैंस नहीं पटक सकी तो ये नरेंदर मोदी क्या पटक देगा?”
भाजपा नेताओं द्वारा ‘जंगलराज पार्ट-टू’ कहे जाने पर लालू ने कहा कि दो पिछड़े वर्ग के बेटे एक हो गए तो इन्हें अब जंगलराज पार्ट दो नजर आने लगा, मगर ये ‘जंगलराज’ नहीं ‘मंडलराज’ होगा।
महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर राजनीतिक हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि सोना और चांदी सस्ती हो गई, लेकिन प्याज और दाल महंगी हो गई। गरीब के थाली से अनाज गायब हो गया। क्या यही है अच्छे दिन?
लालू ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा-
“रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी को बधाई व धन्यवाद. यह बीजेपी की तरह भाड़े की नहीं बल्कि अपने आत्मसम्मान की आवाज़ पर स्वंय आई भीड़ थी.
बिहारी आज बीजेपी को बता देंगे कि “बिहारी लोग टिकाऊ है बिकाऊ नहीँ”. हमारी रगो में, DNA में अच्छे संस्कार बसतें है..।
यहाँ हम गरीब रिक्शावाले को भी आप कह कर बुलाते हैं.अगर कोई बाहरी जिनकी रगों में व्यापारी खून है उनको हम बिहार की बेइज़्ज़ती नहीं करने देंगे।
बीजेपी की वादाखिलाफी,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी व महंगाई से जनता में आक्रोश हैं। बिहारी जनमानस बीजेपी को खदेडऩे एवं पटकने का मन बना चुका है |”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें