सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वही वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव द्वारा स्वच्छता अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट में प्रवेश करने के आगे ओपीडी में प्रवेश करने के लिए आप को गंदे पानी से रुबरू होकर उस गन्दे पानी में पैर रखकर गुजारना पड़ेगा । यदि आप जल्दी में किसी चिकित्सक से मिलना चाहते हैं तो पैर फिसल कर पैर का टूटना भी संभव हो सकता है। ओपीडी के मुख्य द्वार पर गंदे पानी का बहना सोचनीय विषय है।
इस संबंध में अधीक्षक से वार्ता करने की कोशिश की गई परंतु विभागीय कार्य से अधीक्षक के बाहर होने के कारण उन से वार्ता संभव नहीं हो सकी।
जनहित में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव से आग्रह है कि वह ओपीडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर होने वाले जलभराव से निजात दिलाये । जिससे किसी के साथ अनहोनी की घटना न घटित होने पाए व स्वच्छता अभियान बदस्तूर जारी रहे।