सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर हम सभी को अपने आस पास में सफाई रखनी चाहिये सफाई करने से बीमारिया दूर रहती है सफाई करना हम सब का कर्तव्य है उक्त बात को स्वच्छता रैली निकाल कर ग्राम प्रधान सलीम खान ने कही प्रधान ने ग्राम पंचायत बेहटी में रैली निकाल कर ग्राम वासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जिसमे प्रधान सलीम खान , महेश कोटेदार, सूरज लाल, हरिओम कुमार, साकिर अली , हासिम ,ब्रजराज, रामसिंह, सागर यादव, इसराइल , बाबूलाल, आदि लोग मौजूद थे ।