28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

स्वच्छता मिशन के तहत नगर में निकली रैली

जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

नानपारा,बहराइच – नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल मोइद उर्फ राजू की अगुवाई में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पधी महा रैली निकाली गयी महा रैली में अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार तिवारी वार्ड सभासद जमाल हामिदएडवोकेट , हनीफ,आदि सभासद सहित पालिका कर्मी हाजी ताहिर अली, अरशद सिद्दीकी साहब सईद, सभासद एहसान वारिस सहित एवं पालिका कर्मी थे रैली मुख्य मार्ग पर स्वच्छता का सन्देश देते हुए नगर के तमाम वार्डो में पहूँची।

गांधी पार्क परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग उठी

मजदूर विकास मंच नानपारा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कसेरा ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पालिका के अधीन गांधी पार्क के परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। कसेरा का आरोप है कि पार्क में पालिका कर्मियों के रहने के बावजूद जहां दर्जनों छोटे बड़े वाहन खडे होते है। वहीं परिसर में सब्जी के बोरे रखे जाते है झण्डा रोहण स्थल पर नशेड़ियों का जमावड़ा होने के साथ-साथ स्मैक सेवन और जुआ चलता है पार्क में ओवर हैंड टैंक भी है अराजक तत्वों के परिसर में जमावड़ा होने से पेय जल के माध्यम से कभी भी नगर के नागरिको का नुकसान हो सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें