दीपक ठाकुर:NOI।
सफाई हमारे जीवन मे कितनी महत्वपूर्ण है ये हम तभी जान पाएंगे जब हम इसको अमल में लाएंगे मतलब खुद की सफाई से ही देश की सफाई व्यवस्था में योगदान दिया जा सकता है और ये कैसे सम्भव होगा ये बात रविवार को बालागंज वार्ड 15 वसंत कुंज एलडीए कॉलोनी में एक चौपाल में बताई गई।
चौपाल में वहां की महिलाओं को बेबी बुक के माध्यम से पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया गया साथ ही नवजात शिशु को छूने से पहले साबुन से हाथ धोने के लिए बताया गया और कहा गया कि भोजन से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धोना निहायत ही ज़रूरी है। वहीं कॉलोनी के बच्चों को हैंड वॉशिंग के बारे में भी बताया गया।
इसके साथ साथ एक स्वच्छता शपथ भी लिया गया जो कि हम अपने कॉलोनी को ,अपने मोहल्ले को ,अपने नगर को ,अपने देश को साफ सुथरा रखेंगे न गंदगी करेंगे न किसी को गंदगी करने देंगे खुले में शौच न जाएंगे न किसी को जाने देंगे ‘स्वच्छता ही असली सेवा है’
नारे लगाते हुए चौपाल को सफल बनाया जादूगर अंकित श्रीवास्तव ने बच्चों को जादू दिखाया वही बच्चों को हाथ धोने के लिए बताया क्षेत्र के युवा नेता कैलाश कुमार साहू ,पुष्पेंद्र राजपूत, राहुल कश्यप ,सूर्य प्रकाश ,अमरनाथ साहू ,अंकित दुबे, मोहम्मद तनवीर आदि
लोगों ने सहयोग किया डॉक्टर चिराग बम जॉन सुजीत कुमार उपाध्याय मेहंदी राजा मुदिता तिवारी मोहम्मद जहरान कर्मवीर सिंह।