28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनवाए जा रहे इज्जत घर की इज्जत हो रही तार-तार।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव तहसील लहरपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड लहरपुर की विभिन्न ग्राम सभाओं में बनवाये जा रहे इज्जत घर की इज्जत ग्राम प्रधानों की कृपा दृष्टि से तार तार हो रही है।
विकास खण्ड लहरपुर के ग्राम सभा रंगवा के ग्राम प्रधान रतन लाल हैं ग्राम सभा रंगवा के ग्राम सिंघनापुर की जब इस प्रतिनिधि ने पड़ताल की तो पाया ग्राम सभा में जितने भी शौचालय बनवाए गए हैं उनमें पीला ईटों व बालू का धड़ल्ले से प्रयोग किया गया है इस सम्बन्ध में ग्राम सिंघनापुर के लभार्थी राजेश से बात करने पर लाभार्थी ने बताया कि जो भी इज्जत घर ग्राम प्रधान की ओर से ग्राम सभा में बनवाये गये उनमें गड्ढों की गहराई मात्र एक से डेढ़ फुट की है तथा उनमें पीला ईटों का प्रयोग किया गया है ।
लाभार्थी राजेश ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गए इज्जत घर में शौच हेतु जाने पर भी डर लगता है क्योंकि यह किसी भी समय धराशाई भी हो सकता है जिस कारण जान माल का खतरा बना हुआ है।
कमोवेश यही स्थिति विकास खंड लहरपुर के ग्राम सभा कुलताजपुर के ग्राम रमुवा पुर की है यहां के प्रधान रमेश चन्द्र हैं। यहां अभी तक जो भी इज्जत घर ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गए हैं उनमें पीला ईटों व बालू का प्रयोग किया गया है।
इस संबंध में इज्जत घर बनाने वाले ग्राम रमुवापुर निवासी कारीगर राम प्रताप से बात करने पर कारीगर ने बताया कि किसी भी शौचालय में ग्राम प्रधान रमेश के द्वारा चुनाई के लिये मौरंग उपलब्ध नहीं कराई गई। कारीगर ने बताया ग्राम सभा में अधिकांश शौचालय मेरे द्वारा ही बनाए गए हैं सभी शौचालयों के गड्ढे एक से डेढ़ फुट के हैं और किसी भी शौचालय में मौरंग का प्रयोग नहीं किया गया है। मजे की बात तो यह है इन ग्राम सभाओं में अभी तक अधिकांश शौचालय अध बने पड़े हुये हैं, और जो शौचालय बनवाये भी गए हैं वह मानक विहीन है। जिस कारण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ने के साथ साथ बनवाए जा रहे इज्जत घर की इज्जत भी तार-तार हो रही है ।
ग्राम सभा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गए शौचालयों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है ग्रामीणों ने कहा यदि निष्पक्षता से बनवाए जा रहे शौचालयों की जांच करा दी जाए तो बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें