सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में लहरपुर के शेरपुर मोहम्मदी पुर में प्रधान प्रतिनिधि मोइन खान के नेतृत्व से बड़ी धूमधाम से पंच दिवस स्वच्छता मिशन के तहत कार्यक्रम का समापन किया गया जिस में पांचवे दिन धूमधाम से रैली निकालकर स्वच्छता से संबंधित नारों का अवलोकन किया गया जिसमें
लाखों का पहने हैं गहना सोच को बाहर जाए बहना
शादी हो उस घर में शौचालय हो जिस घर में
आदि नारे लगा कर ग्रामवासियों को जागरूक करने का कार्यक्रम किया गया दिल्ली मोहम्मदी पुर से होकर के शाहाबाद सुप्पापुरवा शेरपुर हो करके फिर अंत में मोहम्मदी पुर आई इस बीच कार्यक्रम के अंतर्गत मोईन अली के साथ साथ स्वच्छाग्रही टीम लीडर आशीष महमूद खान अशोक कुमार नीरू आदि उपस्थित रहे इस बीच सारथी फाउंडेशन से अमित भी कार्यक्रम में शामिल है ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामजीवन अभय वर्मा आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को मजबूती प्रदान की ।