नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
नवोदित फिल्म निर्देषक ध्यान प्रकाष श्रीवास्तव ‘अंकुर‘ को स्वच्छ भारत अभियान के तहत नई दिल्ली में आयोजित लघु फिल्म फेस्टिवल में फिल्म प्रस्तुत करने पर सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय भारत सरकार व राष्ट्रीय फिल्म विकास प्राधिकरण की ओर से सर्टिफिकेट आॅफ एक्सीलेंस का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नवल इन्टरटेन्मेंट क्रियेटीविटी फिल्म बैनर तले बनी ‘‘स्वच्छ भारत‘‘ लघु फिल्म के निर्देषक ध्यान प्रकाष श्रीवास्तव ‘अंकुर‘ द्वारा निर्देषित इस फिल्म में क्षेत्रीय कलाकारों को काम करने का अवसर दिया गया जिसमेें घर, सड़क, पार्क एवं गाॅव में फैली गन्दगी व कचरे को खत्म करने का संदेष दिया गया और इसके माध्यम से लोगो को देष के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराया गया। लघु फिल्म में दिखाया गया है कि कचरे को इधर-उधर न डाल कर एक निष्चित स्थान पर डाले जिससे बीमारियों से बचा जा सके और अपने देष को स्वच्छ एवं सुन्दर रखा जा सके। इसमें स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत और एक कदम स्वच्छता की ओर का प्रेरणात्मक संदेष भी दिया गया।
इस लघु फिल्म में क्षेत्रीय कलाकार अरज़ान, शेफाली श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, फलक तनवीर, तौफीक खान, मो0 जै़द, शावेज, अक्षिता श्रीवास्तव, अखिलेष कुमार, अनामिका श्रीवास्तव, सरफराज अहमद, व नसीम अहमद ने खास भूमिका निभाई। भारत सरकार द्वारा खुली इन्ट्री पर भेजी गयी इस लघु फिल्म के अच्छे प्रदर्षन पर सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय भारत सरकार ने प्रमाण-पत्र द्वारा टीम को सम्मानित किया। जिससे क्षेत्रीय कलाकारों में खुषी का माहौल है।