28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

स्वछ भारत मिशन पर युवाओं के द्वारा बनाई गई शर्ट फ़िल्म।

खुले में शौच न के लिए बनाई गई शर्ट फ़िल्म में युवाओं ने क्षेत्रवाशियों की वाहवाही प्राप्त की

शोषलमीडिया पे छाए लखीमपुर खीरी के युवा।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- इन दिनों सरकार स्वछता की तरफ जोरों से ध्यान दे रही है जिसके चलते प्रधान मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री व अधिकारियों ने भी झाड़ू पकड़ लिया है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहद लोगों को जागरूक करने के लिए खुले में शौच न जाने के लिए घर घर शौचालय पहुचाये गए मगर इसका खासा असर गांवों में देखने को नही मिल रहा है जिसके चलते लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन के कुछ युवा वर्ग के लोगों ने ग्रामवशियों को जागरूक करने के लिए एक फ़िल्म बना डाली जो इन दिनों शोषलमीडिया मीडिया पे काफी धमाल मचाये हुए है।
इस फ़िल्म का यह उद्देश्य है कि लोगों को अपने आसपास का वातावरण शुद्ध रखना है व खुले में शौच न जाये।
बताते चलें कि तहसील निघासन के गाँव गुलरीपुरवा के विनीत पांडेय,कमलेश सिंह, सत्येन्द्र कुमार, यूनुस अली,अनुज गौर ने स्वछ भारत मिशन पर खुले में शौच न जाये इस पर एक छोटी फ़िल्म बनाकर लोगों का दिल जीतकर क्षेत्रवशियों की वाह वाही प्राप्त की और यही कारण रहा कि इन युवाओं के द्वारा बनाई गई स्वछ भारत मिशन पर छोटी फ़िल्म इन दिनों शोषलमीडिया पर छाई हुई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें