स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एस पी सभाराज ने शहर में चलाया विशेष चेकिंग अभियान…….बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के लिहाज से जारी किये गये अलर्ट को ध्यान में रखते हुये भारत-नेपाल सीमा पर बसे बहराइच में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया गया विशेष सघन चेकिंग अभिया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सभा राज के निर्देशन में स्वतंत्रता आज दि० 14.08.2018 की रात को जनपद के समस्त थानों द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों , ढाबों, होटलों, रेलवे स्टेशनों व बस स्टेशनों की चेकिंग की गयी।पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके डिगीहा तिराहा,छावनी चौराहा,घंटाघर,रेलवे स्टेशन,रोडवेज व शॉपिंग मॉल आदि स्थानो पर फ़ोर्स के साथ चेकिंग की गई और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।ये बात याद रखने की है कि सीमा क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर भी यहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं ताकि स्वतंत्रता दिवस को लोग शांति पूर्वक हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक सभाराज ने जनपद वासियों को हार्दिक शुभकानाएं व बधाई दी है।