28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

स्वतंत्रता दिवस की 72 वर्षगांठ जनपद में परम्परागत तरीके से उल्लास पूर्वक मनाई गई,इस अवसर विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा प्रभारी मंत्री द्वारा पौधारोपण भी किया गया…….

स्वतंत्रता दिवस की 72 वर्षगांठ जनपद में परम्परागत तरीके से उल्लास पूर्वक मनाई गई……..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत वर्ष की 72 वी आज़ादी की साल गिरह देश सहित जिले में परम्परागत तरीके के धूम धाम से मनाई गई,इस अवसर पर जहां परम्परा का निर्वहन करते हुये देश के प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक लाल किले से देश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गयी वहीं अपने सम्बोधन में उन्होंने एक बार फिर भले ही अपनी पत्नी के साथ न्याय का जिक्र न किया हो लेकिन मुल्क की मुस्लिम महिलाओं के दर्द को दूर करने के लिये उनके धार्मिक नियम तीन तलाक को समाप्त करने की जरूर बात की।राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का जनपद में

परम्परागत तरीके से सुबह 6.30 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर इसकी शुरुआत की गई,इसके बाद जिले भर की शिक्षण संस्थानों के अलावा सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और लोगों में मिठाइयां वितरित कर हर्ष व्यक्त किया गया।स्थानीय कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सभाराज द्वारा ध्वजारोहण किया गया जबकि पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता

दिवस समारोह के कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के श्रम एंव सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस मौके पर विभाग द्वारा चयनित पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक सभाराज द्वारा प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया गया वहीं लाइन परिसर में पौधरोपण कार्य भी कराया गया जिसमें माननीय मंत्री के अलावा विधायक और अन्य तमाम अधिकारी गण भी उपस्थित रह कर अपनी सहभागिता निभाई।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद परम्परा के अनुरूप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन व मुशायरे की नशिस्त भी आयोजित की गई।इसके अलावा स्वंय सेवी संस्था बेगम हस्त शिल्प सेवा संस्थान की कार्य क्रत्रियों द्वारा संस्थान की निदेशक कुरैशा बेगम के नेतृत्त्व में

स्थानीय महिला थाने में वरक्षारोपण भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व अन्य अतिथि के रूप में महिला थानाध्यक्ष मंजु पांडेय मौजूद रही।इसी तरह स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम और नगर पालिका आदि स्थानों पर भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।कुल मिला कर पूरे जिले में ये राष्ट्रीय पर्व उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया।इस पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से सीमा क्षेत्र से लेकर जिले भर में व्यापक पैमाने पर सुरक्षा के इंतेजाम किये गये थे तथा इन सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस विभाग के आला अफसरानों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने अपने इलाकों में रात गस्त कर हालात का जायजा लिया गया।जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक सभाराज द्वारा शहर का भर्मण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें