*Kanpur News*
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कानपुर बस अड्डे पर पुलिस विभाग द्वारा की गयी सघन तलाशी व निरीक्षण,,,,,,,
कानपुर :(मो0 महमूद)NOI:-15 अगस्त को मध्येनजर रखते हुए आज झकरकटी बस अड्डे का निरीक्षण किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई निरीक्षण टीम में विजय त्रिपाठी जी C.O. L.I.U. व उनकी टीम सुरेश चंद्र पाठक प्रभारी निरीक्षक L.I.U. अजीत कुमार रजक C.O. बाबुपुरवा ;अंजन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाबू पुरवा मुरलीधर पांडे चौकी प्रभारी टी.पी. नगर व समस्त बाबू पुरवा स्टाफ और बीडीएस की टीम मौके पर मौजूद रहे।