स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वयं सेवी संस्था बेगम हस्त शिल्प सेवा समिति ने किया पौधारोपण…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-स्वतंत्रता दिवस की 72 वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रीय कार्यक्रम वरक्षारोपण के तहत जिले की महिला स्वयं सेवी संस्था बेगम हस्त शिल्प सेवा समिति द्वारा स्थानीय महिला थाने में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव,विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक
सभाराज उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अलावा संस्थान की संचालिका कुरैशा बेगम सहित उपस्थित समस्त महिला कार्य क्रत्रियों के अलावा अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी पौधरोपण किया जबकि इस कार्यक्रम के सफल सम्पादन में महिला थानाध्यक्ष मंजु पांडेय व उनकी महिला पुलिस कर्मियों ने भरपूर सहयोग किया।