दीपक ठाकुर:NOI।
मंगलवार हर दिनों में वैसे ही श्रेष्ठ माना जाता है और जब बात बड़े मंगल की हो तो उसका नज़ारा ही देखने लायक होता है।इस बार वैसे भी ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल की गिनती हर बार के मुकाबले ज्यादा रही जिसके परिणाम स्वरूप लोगो को प्रभु बजरंग बली की भक्ति और उनके भण्डारे के खूब अवसर मिले।ऐसा ही एक विशाल भण्डारा दिखा डाली गंज स्थित इक्का स्टैंड सीतापुर रोड पर जो स्वर्णभूमि फाउंडेशन ने आयोजित किया था।इस भव्य भण्डारे में कड़कती धूप के बावजूद लोगो मे काफी उत्साह दिखाई दिया।
दोपहर तक़रीबन एक बजे से प्रारंभ हुए इस भण्डारे में सर्वप्रथम भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात लोगो को प्रसाद वितरित किया गया। डालीगंज में जिस भीड़ भाड़ वाले स्थान पर इसका आयोजन हुआ था वहां व्यवस्था भी इतनी दुरुस्त रखी गई थी कि ना ही किसी राहगीर को इससे जाम का सामना करना पड़ा और ना ही कोई उस रास्ते से भूखा प्यासा आगे बढ़ा सभी आने जाने वाले भण्डारे का आंनद लेते दिखाई दिए जिससे आयोजन कर्ता भी काफी प्रसन्न दिखाई दिए।
फाउंडेशन के संस्थापक अमित गुप्ता ने बताया कि स्वर्णभूमि फाउंडेशन हर सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देने का प्रयास करती आ रही है और ये तो बहुत ही नेक काम होता है जिसमे सभी को प्रसाद खिला के बड़ा सुकून मिलता है उनका कहना था कि बजरंगबलि की इच्छा रही तो अगले वर्ष भी उनकी संस्था भव्य भण्डारे का आयोजन करेगी।इस मौके पर पवन तलवार,तुषार गुप्ता,आकाश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती राधा गुप्ता ने अपना विशेष योगदान दिया।