लखनऊ,न्यूज़ वन इण्डिया-दीपक ठाकुर। जाड़े का सितम क्या होता है ये वही जान सकता है जिसके पास इससे निपटने का साधन नही होता क्योंकि गर्मी देने वाले वस्त्र खरीद के लाना उनके बस की बात नही होती जो आज भी गरीबी के साये में जी रहे है।समाज के ऐसे ही लोगों को ठिठुरती ठंड का एहसास ना हो इसके लिये स्वर्ण भूमि फाउंडेशन ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था।
स्वर्ण भूमि फाउंडेशन ने अपने इस आयोजन में गरीब जन को वस्त्र के साथ साथ ज़रूरत मन्द लोगों को कम्बल से लेकर हर वो ज़रूरी सामान दिया जिससे उन्हें सर्दी से निपटने में कोई दिक्कत ना आएं।समारोह के आयोजक व फाउंडेशन के संस्थापक अमित गुप्ता ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उनको व्यक्तिगत रूप से समाज मे उस वर्ग को खुशी देने का मन करता है जो खुद अपनी जरूरत पूरी नही कर सकते इसी सोच को साकार रुप देने के लिये ममकामेश्वर मन्दिर चौराहे पर शिविर का आयोजन सोमवार 18 दिसम्बर को किया गया जिसमें गरीब जनों को वस्त्र व कम्बल भेंट किए गये।
आयोजन की रूपरेखा काफी पहले से तय थी जिस कारण वहां गरीब जनों का तांता लगा था और तो और सामाजिक काम को प्रोत्साहन देने वाले इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया जी के साथ विधायक नीरज बोरा भी मौजूद रहे जिन्होंने वहां मौजूद गरीब जन को गर्म वस्त्र वा कम्बल और शाल वितरित भी किया साथ ही अमित गुप्ता जी को इस सामाजिक कार्य करने के लिए बधाई भी दी।
फाउंडेशन द्वारा इस समारोह का प्रचार प्रसार भी अच्छे स्तर से किया गया था जिस कारण लाभ पाने वाले लोगो की संख्या भी कहीं ज़्यादा दिखाई दी साथ ही डालीगंज आदर्श व्यापार मंडल ने भी इस कार्य मे अपनी मौजूदगी दर्शाई और हर तरह का सहयोग भी किया जिसके लिये स्वर्ण भूमि फाउंडेशन ने उनका आभार भी व्यक्त किया।अमित गुप्ता ने ये भी कहा कि आगे भी उनकी संस्था समाजिक कार्यों को सहर्ष करती रहेगी जिससे ज़रूरतम्मद लोगों को राहत मिल सके।इस मौके पर मनकामेश्वर मठ की महंत देव्यागिरी जी भी मौजूद रही।
इस मौके पर स्वर्ण भूमि फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रमन तलवार के साथ अमर सिंह,तेज प्रकाश गुप्ता,विष्णु तिवारी और अनुज कश्यप भी उपस्थित रहे।