28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

स्वस्थ जंगल का प्रतीक है बाघ…….

स्वस्थ जंगल का प्रतीक है बाघ: ज्ञान प्रकाश सिंह​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-विश्व बाघ दिवस के अवसर पर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अन्तर्गत नाव घाट पर आयोजित कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट ज्ञान प्रकाश सिंह ने आमजन से अपील की कि वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण में हर संभव सहयोग प्रदान करें। श्री सिंह ने कहा कि हम सब के लिए गौरव की बात है कि जनपद बहराइच देश के उन चुनिन्दा स्थानों में है जहाॅ के जंगलों में बाघ स्वछन्द रूप से विचरण करते है। श्री सिंह ने कहा कि ग्लोबल टाइगर डे आयोजन का मकसद यह है कि हम जंगलांे में बाघ के महत्व से रू-ब-रू हो सकें। क्यों कि किसी जंगल में टाइगर की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि अमुक जंगल पूरी तरह से स्वस्थ है।
​उल्लेखनीय है कि विश्व टाइगर दिवस के अवसर पर कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अन्तर्गत विश्व प्रकृति निधि (डब्लू.डब्लू.एफ.) भारत एवं कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में प्रभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों के शिक्षण संस्थाओं द् तराई एजूकेशनल एकेडमी आम्बा, वनान्चल विद्यालय बिछिया व शारदा सहायक परियोजना इण्टर कालेज गिरिजापुरी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जागरूकता गोष्ठी के दौरान कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वन्य जीव प्रतिपालक पी एन राय, वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट आर के पी सिंह, मोतीपुर के खुर्शीद आलम, मुर्तिहा के एस पी सिंह, एस ओ एस टाइगर के फैज़ मोहम्मद खान, कतर्नियाघाट वेलफेयर सोसायटी के सादिक रज़ा, प्रधान आम्बा राजेश दुबे, राज किशोर मिश्रा, सुशील गुप्ता, शंकर मिश्री आदि वक्ताओं ने वन्य एवं वन्य जीवों के संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जन से अपील की कि अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण करें तथा वन्य जीवों विशेषकर बाघों के संरक्षण में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर विश्व प्रकृति निधि (डब्लू.डब्लू.एफ.) भारत की ओर से मौजूद छात्र-छात्राओं को बाघ संरक्षण पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी दिखायी गयी। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें द् तराई एजूकेशनल एकेडमी आम्बा, वनान्चल विद्यालय बिछिया व शारदा सहायक परियोजना इण्टर कालेज गिरिजापुरी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वन्य जीव प्रतिपालक पी एन राय ने विजेता छात्र-छात्राओं कुमारी खुशी मद्वेशिया, आदर्श राजपूत, आवीश, दामिनी, नगमा हाशमी, खुशनुमाॅ, वर्तिका को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर एसओएस की ओर से सभी बच्चों को बाघ संरक्षण से सम्बन्धित जागरूकता पोस्टर एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें