नई दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा में गुरुवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह स्वाधीनता आंदोलन की विरासत और इतिहास में अन्य ऐसे नेताओं को शामिल करके इसके साथ छेड़छाड़ कर रही है, जिनकी आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थी।
जबकि सरकार का कहना है कि स्वाधीनता के लिए सिर्फ नेहरू और गांधी परिवार ने ही लड़ाई नहीं लड़ी थी, बल्कि इस आंदोलन में कई और नेता भी शामिल थे।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के आरोपों का जवाब देते हुए संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘हम वो इतिहास दिखाएंगे जो आपने छिपा रखा था। जो आपने दिखाया था, हम उसे भी आगे लेकर जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि सरकार भूले-बिसरे स्वाधीनता सेनानियों की भूमिका के बारे में दुनिया को बताएगी।
साथ ही सरकार का देश के किसी भी महान नेता को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं है। इससे पूर्व आनंद शर्मा ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि इसकी सामग्री में अवांछित तत्वों को शामिल करना स्वाधीनता सेनानियों और स्वाधीनता आंदोलन की विरासत के साथ घोर अन्याय होगा।